रसूलपुर.-वंशीछपरा रेल फाटक में आई तकनीकी खराबी - बीच ट्रैक में फंस जा रहे वाहन
रसूलपुर में वंशीछपरा रेल फाटक नंबर 71-बी पर रोज़ाना वाहन फंसने से जाम की स्थिति बन रही है। पिछले सप्ताह से यह समस्या जारी है। गेटमैन की तकनीकी खराबी के कारण फाटक सही से खुल नहीं पा रहा है। दूसरी ओर,...

रसूलपुर। छपरा -सीवान रेलखंड पर वंशीछपरा रेल फाटक नंबर 71-बी पर आये दिन बीचोंबीच रेल ट्रैक पर वाहन फंस जा रहे हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। छपरा-सीवान एनएच 531 से मांझी-बरौली पथ को जोड़ने वाली वंशीछपरा-मुकुंदपुर सड़क पर अवस्थित रेल फाटक से आने जाने वाले यात्री कहते हैं कि पिछले एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है। जब गेटमैन रेलफाटक खोलता है तो दक्षिणी भाग का फाटक नहीं खुल पाता जबकि उत्तरी भाग का फाटक खुलते ही वाहन आकर बीचो बीच फंस जाते हैं। हालांकि गेटमैन तुरंत ही फंसे तकनीक को ठीक करता है तब तक दोनों तरफ से जाम की स्थिति बन जाती है।
यहां विद्युत स्व संचालित रेलफाटक बना है जो बटन दबाने से फाटक खुलता और बंद होता है। रेलकर्मी की मानें तो ऊपर के अधिकारियों को इस तकनीकी खराबी की जानकारी दे दी गई है। इसे शीघ्र ही ठीक करा लिया जाएगा। एकमा में शराब पार्टी कर हथियार लहराने का वीडियो वायरल रसूलपुर /एकमा। एकमा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में शराब की पार्टी के बाद कुछ युवकों ने बाइक पर बैठकर पिस्टल लहराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो व खबर की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता। सोशल मीडिया खबरों के मुताबिक पहले भोजपुरी गानों पर ठुमके युवक लगा रहे हैं। वीडियो के अनुसार बाइक सवार तीन युवक राइफल लहराते दिख रहे हैं। शराब पार्टी में युवक बार-बार किसी को गोली मारने की भी बात कर रहे हैं। बताया जाता है कि शराब की पार्टी व हथियार लहराती तस्वीरें स्थानीय सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी हैं जो पुलिसिया जांच का मामला है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों ने सारण पुलिस से ऐसे युवकों पर कार्रवाई करने की गुजारिश की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




