Town Police Arrest Four Members of Burglary Gang in Chhapra टाउन थाना पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTown Police Arrest Four Members of Burglary Gang in Chhapra

टाउन थाना पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

छपरा में टाउन थाना पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दुकान का ताला तोड़ने वाले औजार और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। गिरफ्तार चोरों ने भगवान बाजार और टाउन थाना क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 29 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on
टाउन थाना पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

छपरा हमारे संवाददाता । टाउन थाना पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दुकान का ताला तोड़ने वाले औजार व मादक पदार्थ जब्त किया गया है। गिरफ्तार चोरों में साजन उर्फ गोरे, रोहित कुमार बांसफोड, अजय मोहम्मद व जमशेद शामिल हैं। सभी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला बताये जाते हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से खंती, चाकू व मादक पदार्थ मिला है। मालूम हो कि पहले यह घरों व दुकान को रैकी करते हैं। उसके बाद घटना को अंजाम देते हैं। टीम मे इंस्पेक्टर संजीव कुमार सब इंस्पेक्टर जसवंत कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। पकड़े गए चोरों ने अपने अपराध को कबूल करते हुए बताया है कि इन लोगों के द्वारा भगवान बाजार थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जबकि टाउन थाना क्षेत्र में भी आधा दर्जन से अधिक घरों को इन लोगों ने चोरी किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।