Three Girls Kidnapped for Marriage in Dariyapur and Derani शादी की नीयत से छात्रा व दो किशोरी का अपहरण, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThree Girls Kidnapped for Marriage in Dariyapur and Derani

शादी की नीयत से छात्रा व दो किशोरी का अपहरण

दरियापुर और डेरनी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से एक छात्रा सहित तीन किशोरियों का अपहरण शादी के इरादे से किया गया। मठ ककड़ा गांव की 16 वर्षीय छात्रा को स्कूल जाते समय और सैदपुर गांव की किशोरी को शौच...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 18 Aug 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
शादी की नीयत से छात्रा व दो किशोरी का अपहरण

दरियापुर। दरियापुर व डेरनी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से एक छात्रा सहित तीन किशोरियों का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया। मठ ककड़ा गांव की एक 16 वर्षीया मैट्रिक की छात्रा का अपहरण कर लिया। वह अपने विद्यालय पढ़ने गई थी। उसी समय शादी की नीयत से चार लोगों ने उसका अपहरण किया गया। सैदपुर गांव की किशोरी शौच करने खेत में गई थी। वहीं से शादी की नीयत से उसे भगा लिया गया। वहीं डेरनी थाना क्षेत्र के छोटका बनेया गांव की एक किशोरी को भी शादी की नीयत से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया।

उसके पिता ने अपहरणकर्ताओं पर पुत्री के साथ साथ नकद,गहने आदि सामान भी ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में तीनों के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।