ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराचूल्हे की चिंगारी से लगी आग में हजारों के सामान राख

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में हजारों के सामान राख

ना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे ।इसी बीच रात साढ़े नौ बजे चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी। गहरी नींद में सोये घरवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी । घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के...

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में हजारों के सामान राख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,छपराMon, 13 Dec 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पानापुर। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में रविवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में बिंदेश्वरी राय का कर्कट का घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में कपड़े, अनाज ,बर्तन सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए। रात में खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे ।इसी बीच रात साढ़े नौ बजे चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी। गहरी नींद में सोये घरवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी । घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । हालांकि तबतक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि अंचल कर्मियों को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है ।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े