Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराThieves Steal Property Worth Lakhs from Primary School in Nagara

प्राथमिक विद्यालय अफौर में लाखों की संपत्ति ले भागे चोर

फोटो 14 नगरा के प्राथमिक विद्यालय अफौर स्कूल में चोरी के बाद गुरुवार को जांच करती पुलिसलय अफौर स्कूल में चोरी के बाद गुरुवार को जांच करती पुलिस नगरा,एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 29 Aug 2024 04:03 PM
share Share

फोटो 14 नगरा के प्राथमिक विद्यालय अफौर स्कूल में चोरी के बाद गुरुवार को जांच करती पुलिस नगरा,एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अफौर में अज्ञात चोरों ने बीती रात दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी व बक्से से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली।चोरों ने विद्यालय से दो लाख पच्चीस हजार रुपए की संपत्ति की चोरी की।इसमें गैस सिलेंडर, चूल्हा,तीन पंखे,1450 किलोग्राम चावल,दाल,तेल,मसाले,पचास थाली शामिल हैं।वहीं अज्ञात चोरों ने विद्यालय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेख की भी चोरी कर ली।इनमें रजिस्टर,उपयोगिता प्रमाण पत्र, वाउचर,एडमिशन रजिस्टर,और विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की सूची शामिल है।ये सभी सामान विद्यालय की आलमारी और बक्से में रखे हुए थे जिसे चोर ताला तोड़कर चोरी करते हुए आसानी से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी गिरी ने नगरा थाना के डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी।सूचना मिलने पर नगरा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि प्रधानाध्यापिका के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें