ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरालाखों खर्च पर भी जलजमाव से मुक्ति को लेकर ठोस नीति नहीं

लाखों खर्च पर भी जलजमाव से मुक्ति को लेकर ठोस नीति नहीं

इंट्रो- छपरा नगर निगम व जिले की नगर पंचायतों में बारिश के दिनों में जलजमाव से स्थिति बदतर हो जाती है। जलनिकासी की निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न हो पाया। ऐसी स्थिति में शहर को जलजमाव से निजात...

लाखों खर्च पर भी जलजमाव से मुक्ति को लेकर ठोस नीति नहीं
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 17 Jun 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम व जिले की नगर पंचायतों में बारिश के दिनों में जलजमाव से स्थिति बदतर हो जाती है। जलनिकासी की सुविधा नहीं होने से समस्या और भी बढ़ जाती है। नगर विकास आवास विभाग की ओर से शहर के खनुआ नाला के उन्नयन व सफाई के लिए 29. 95 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है। कार्य अक्टूबर 2019 में शुरू हो गया। जून 2021 में पूर्ण करना था लेकिन निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न हो पाया। ऐसी स्थिति में शहर को जलजमाव से निजात मिलना मुश्किल है । नगर पंचायत बनने के दो दशक बाद तक भी मढ़ौरा शहर को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। नगर पंचायत एकमा का गठन हुए एक दशक से भी अधिक का समय बीत चुका है। मगर नपंवासियों को नगर जैसी कई सुविधा अब भी हासिल नहीं है। इन सब के लिए कोई ठोस नीति भी नहीं बन रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें