ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरागंगा पर बना नया पुल तो घट जायेगी छपरा-पटना की दूरी

गंगा पर बना नया पुल तो घट जायेगी छपरा-पटना की दूरी

छपरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

गंगा पर बना नया पुल तो घट जायेगी छपरा-पटना की दूरी
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 18 May 2018 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

पटना से छपरा, सीवान व गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश जाने के लिए पटना व छपरा के बीच गंगा नदी पर एक नये पुल के निर्माण की कवायद शुरू हुई है। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से उनके आवास मुलाकात कर उन्हें यह प्रस्ताव दिया है। मंत्री ने सांसद को सकारात्मक पहल का भरोसा भी दिया है। सांसद के प्रस्ताव पर अमल कर राज्य सरकार नये पुल का निर्माण गंगा नदी पर कराती है तो छपरा से राजधानी पटना की दूरी घट जायेगी। सांसद ने कहा है कि पुल के निर्माण से दियारा क्षेत्र का विकास दु्रत गति से होगा। इसके लिए एक पहुंच पथ अकिलपुर दियारा क्षेत्र में भी दिया जायेगा। पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार को दो प्रस्ताव दिया गया है। पहला प्रस्ताव पटना के सगुना मोड़ के पास पुल निर्माण करा छपरा-हाजीपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 को जोड़ते हुए राजकीय पथ संख्या 73, परसा सोनहो, अमनौर, सिवान, गोपालगजं होते हुए यूपी को भी जोड़ने का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें