ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरापंचायत प्रतिनिधियों की हो रही हत्या चिंताजनक: मुखिया संघ

पंचायत प्रतिनिधियों की हो रही हत्या चिंताजनक: मुखिया संघ

तंत्र मूकदर्शक बना हुआ है। प्रतिनिधियों की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह...

पंचायत प्रतिनिधियों की हो रही हत्या चिंताजनक: मुखिया संघ
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 18 Jan 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार परिजनों को एक करोड़ की मुआवजा दे

एक संवाददाता

छपरा । बिहार में हो रही पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या काफी चिंताजनक है। सरकार और सरकारी तंत्र मूकदर्शक बना हुआ है। प्रतिनिधियों की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह पंचायत प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के धतींगना पंचायत के मुखिया सुखल महतो की हत्या यह दर्शाता है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। सरकार प्रतिनिधियों की रक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पंचायत प्रतिनिधि आम जनों की समस्याओं को लेकर हर स्तर पर लड़ाई लड़ते हैं लेकिन सरकार में बैठे लोग हमारी बातों को नहीं सुन रहे हैं। हमारे अधिकारों में भी कटौती की जा रही है । पंचायत स्तर पर आ रही समस्याओं को लेकर भी हम लोग व्यापक रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीजीपी और पंचायती राज मंत्री से बुधवार को मिलकर प्रतिनिधियों की सुरक्षा व हत्या में शामिल अपराधियों अविलंब गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा प्रदान करने की मांग रखेगी। पहल न होने पर राज्य स्तर पर प्रतिनिधियों को एकजुट कर रणनीति बनाकर विरोध दर्ज कर आंदोलन की रणनीति बनायेंगे। मुखिया प्रतिनिधि की हत्या पर शोक व्यक्त करने वालों में शैलेश्वर मिश्रा, पंकज तिवारी ,मुन्ना सिंह ,मिथिलेश यादव, राहुल सिंह, मुकेश कुमार यादव, परमात्मा प्रसाद, शैलेश कुमार यादव , तारकेश्वर सिंह ,राम अयोध्या राय, मनोकामना सिंह, दिनेश राय ,पंकज प्रताप, अवधेश राय ,बच्चा प्रसाद बीरू , विकास कुमार राय, अनिल चौधरी, बुलबुल मिश्रा ,दिलीप यादव ,जितेंद्र सिंह , अरुण दास, गुलाम गौस, संपत राम राही, सुनील राम, ललित प्रसाद समेत कई अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें