ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराचेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

चेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

चेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन चेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन चेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा...

चेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 08 Nov 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चेवाड़ा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

बिजली के पोलों में सटे हैं उम्मीदवारों के पोस्टर

कार्रवाई नहीं कर रहे जिम्मेवार अधिकारी

चेवाड़ा । निज संवाददाता

चेवाड़ा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है। प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हैं। लेकिन, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने में प्रखंड से जिम्मेवार अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। विभिन्न पंचायतों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। बावजूद, कार्रवाई नहीं की जा रही है। रोक के बावजूद सार्वजनिक भवनों और बिजली के पोलों में उम्मीदवारों के अनगिनत पोस्ट सटे हुए हैं। इधर, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुन आरीफ रहमान ने बताया कि बिजली पोल या किसी भी सरकारी भवन की दीवार पर पोस्टर सटे पाये जाने पर संबंधित उम्मीदवारों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें