ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरामारपीट में घायल किशोरी की मौत से पसरा मातम

मारपीट में घायल किशोरी की मौत से पसरा मातम

बनियापुर। एक संवाददाता

मारपीट में घायल किशोरी की मौत से पसरा मातम
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 20 Jan 2018 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरुई गांव में शुक्रवार की शाम हुई मारपीट में चोटिल स्थानीय मठ के महंथ भरत दास की दस वर्षीया बेटी श्रुति कुमारी की मौत के बाद बेरूईं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बेटी की मौत से दुखी महंथ ने पुलिस के समक्ष चोट लगने से मासूम की मौत का दावा किया है वहीं स्थानीय स्तर पर मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। स्थानीय चर्चाओं पर गौर करें तो मृत बच्ची की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इलाज कराया जा रहा था। घटना को लेकर पुलिस भी सकते में है। घटना का कारण चोट लगना है अथवा बीमारी, इस विषय में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकता है। मालूम हो कि शुक्रवार की शाम मठ की जमीन से पेड़ काटने को लेकर गांव के ही अमन साह, सविता देवी व कृष्णा सिंह से विवाद हुआ था। इसकी प्राथमिकी महंथ ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में महंथ ने बताया है कि नामजदों ने वाद-बिवाद के बाद बच्ची को पीटा था। नामजदों ने जमीन पर दखल करने व हत्या करने की धमकी भी दी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अभी जांच में जुटी ही थी कि शनिवार की सुबह दस वर्षीया बच्ची की मौत की सूचना मिली। मठ की जमीन व पेड़ को लेकर यहां पूर्व से विवाद की चर्चा भी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें