ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरादिव्यांग श्रेणी के शिक्षकों के नियोजन को ले आपत्ति निराकरण की तिथि समाप्त

दिव्यांग श्रेणी के शिक्षकों के नियोजन को ले आपत्ति निराकरण की तिथि समाप्त

दिव्यांग श्रेणी के शिक्षकों के नियोजन ध्यमिक में दिव्यांग शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए फुलप्रूफ योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे व जिला...

दिव्यांग श्रेणी के शिक्षकों के नियोजन को ले आपत्ति निराकरण की तिथि समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 29 Jul 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दिव्यांग श्रेणी के शिक्षकों के नियोजन को ले आपत्ति निराकरण की तिथि समाप्त

छपरा। नगर प्रतिनिधि

सारण में जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में दिव्यांग शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए फुलप्रूफ योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे व जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के मॉनिटरिंग में शिक्षक नियोजन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के तेज तर्रार शिक्षक- शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। प्रतिनियुक्त किये गए शिक्षक नियोजन के लिए आए एक-एक आवेदन पत्रों की जांच गहनता से कर रहे हैं, और जरूरत पड़ने पर वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन भी ले रहे हैं। जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के आवेदनों के आपत्ति निराकरण की अंतिम तिथि 29 जुलाई थी। मालूम हो कि औपबंधिक सूची का अनुमोदन 10 जुलाई को ही हो चुका है । जिला परिषद शिक्षक नियोजन समिति के स्तर पर चयन सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। डीडीसी अमित कुमार ने संबंधित शिक्षकों को सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक कार्य करने की सलाह दी है। मालूम हो कि 13 अगस्त तक चयन की प्रक्रिया पूरी करनी है। समय सीमा के भीतर चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग के स्तर पर भी इस बार विशेष तैयारी की गई है। इसका परिणाम भी सकारात्मक देखने को मिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें