ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरानिजी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव

निजी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव

मालिक से बैनामा खरीदी थी। इस मामले में जमीन के दावेदार संतोष राय ने मढ़ौरा एसडीओ कोर्ट में भी 144 के लिए 12 फरवरी को आवेदन दिया है। इस पर एसडीओ ने सम्बंधित थाना से रिपोर्ट मांगी है लेकिन अभी तक थाना...

निजी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 01 Mar 2020 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मढ़ौरा। एक संवाददाता

स्थानीय गौरा ओपी क्षेत्र के आगहरा निवासी संतोष राय ने सीओ और एसडीओ को आवेदन देकर अपनी निजी जमीन पर बिजली कम्पनी द्वारा जबरन अवैध निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है। संतोष राय का कहना है कि जिस जमीन को गैर मजरूआ कहकर उस पर बिजली कम्पनी निर्माण कार्य करा रही है, वह संतोष राय के दादा ने 1938 में तत्कालीन मालिक से बैनामा खरीदी थी। इस मामले में जमीन के दावेदार संतोष राय ने मढ़ौरा एसडीओ कोर्ट में भी 144 के लिए 12 फरवरी को आवेदन दिया है। इस पर एसडीओ ने सम्बंधित थाना से रिपोर्ट मांगी है लेकिन अभी तक थाना ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इस मामले में एक वाद स्थानीय डीसीएलआर के यहा भी लंबित है जिसपर अगले तीन मार्च को सुनवाई होने की उम्मीद है। इधर उक्त बिजली कम्पनी इस निर्माण कार्य को जल्दी कराने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए है। इस सम्बंध में मढ़ौरा सीओ ओमप्रकाश का कहना है कि जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा है वह गैरमजरूआ जमीन है। उस पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दावा किया जाना नाजायज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें