Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeacher Kamal Chaudhary Missing Bicycle Found in Saryu River Amid Murder Suspicion

लापता प्राइवेट शिक्षक की साइकिल नदी में मिली

मांझी क्षेत्र के शिक्षक कमल चौधरी की साइकिल सरयू नदी से बरामद की गई है। वे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे थे। स्थानीय मछुआरों ने साइकिल को दलदल में देखा और पुलिस को सूचना दी। शिक्षक के भाई ने हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 13 Sep 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
लापता प्राइवेट शिक्षक की साइकिल नदी में मिली

मांझी। बीते पांच सितंबर को मांझी थाना क्षेत्र के ड्यूमाइगढ से बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे शिक्षक कमल चौधरी की साइकिल सरयू नदी से पुलिस ने बरामद की है। वे गरया टोला निवासी व पेशे से प्राइवेट शिक्षक हैं। इससे पहले स्थानीय मछुआरों ने सरयू नदी के किनारे मिट्टी के दलदल में धंसी साइकिल को देखा और इसकी सूचना मांझी थाना पुलिस को दी। मांझी के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने साइकिल को तत्काल दलदल से बाहर निकलवाया और गोताखोरों की सहायता से उसके आसपास शव आदि की खोजबीन कराई हालांकि कोई शव आदि नहीं मिला। शिक्षक के भाई बबन चौधरी ने हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि उनका विवाद एक शिक्षक से चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।