ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरासामान्य महिला अभ्यर्थियों का सबसे ज्यादा 338 पदों पर होगा शिक्षक नियोजन

सामान्य महिला अभ्यर्थियों का सबसे ज्यादा 338 पदों पर होगा शिक्षक नियोजन

अभ्यर्थियों का सबसे ज्यादा 338 जबकि सबसे कम एसटी महिला के 42 पदों पर शिक्षक नियोजन होना है। अभी वरीय पदाधिकारी के द्वारा कोटिवार रिक्ति के रोस्टर का अनुमोदन नहीं किये जाने से विभाग के पास इसके सटीक...

सामान्य महिला अभ्यर्थियों का सबसे ज्यादा 338 पदों पर होगा शिक्षक नियोजन
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 26 Sep 2019 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में तेजी आ गयी है। हालांकि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की कवायद विभाग के शेड्यूल से थोड़ा पीछे है। शिक्षा विभाग ने विभिन्न नियोजन इकाई से जो कोटिवार रिक्ति मंगाई थी, उसके अनुसार सामान्य महिला अभ्यर्थियों का सबसे ज्यादा 338 जबकि सबसे कम एसटी महिला के 42 पदों पर शिक्षक नियोजन होना है। अभी वरीय पदाधिकारी के द्वारा कोटिवार रिक्ति के रोस्टर का अनुमोदन नहीं किये जाने से विभाग के पास इसके सटीक आंकड़े भी नहीं हैं। विभागीय स्तर पर आंकड़ों पर मुहर नहीं लग पाई है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही रोस्टर का अनुमोदन करवाकर विभाग एनआईसी पर सभी सूचनाएं अपलोड करवाएगा। जिले के विभिन्न नियोजन इकाइयों में अलग अलग कोटि के कुल 2230 पदों पर बहाली होनी है। मालूम हो कि 17 अक्टूबर तक विभिन्न नियोजन इकाइयों में आवेदन लिए जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 18 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच मेधा सूची की तैयारी के बाद 10 नवंबर तक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन किया जाएगा। मेधा सूची का प्रकाशन 14 नवंबर के बाद 15 से 29 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। सात दिसंबर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। बीच में अलग- अलग तारीखों को अन्य प्रक्रियाओं को पूरी कर 16 से 20 जनवरी 2020 के बीच नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। 323 पंचायत नियोजन इकाइयों के अंतर्गत स्थित प्रारंभिक स्कूलों में बहाली होनी है। इनमें 20 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षक व नगर निकायों में नगर शिक्षक के पद पर नियोजन होगा। जिले में करीब 25 सौ प्रारंभिक स्कूल संचालित होते हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें