विशिष्ट शिक्षक: सर्वर डाउन, पदस्थापन पत्र डाउनलोड करने में छूटे पसीने
पेज छह स्तान प्रतिनिधि। जिले के 7188 सक्षमता एक उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक को विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान करवाने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर चल रही है। हालांकि कम समय मे कार्य को अंजाम देना एक चुनौती...

एक शिक्षक का दो प्रति में पदस्थापन व योगदान पत्र हो रहा डाउनलोड कम समय मे पत्र निकालकर योगदान कराना एक बड़ी चुनौती छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 7188 सक्षमता एक उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक को विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान करवाने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर चल रही है। हालांकि कम समय मे कार्य को अंजाम देना एक चुनौती भरा काम है। इसी बीच शुक्रवार को सर्वर डाउन होने की वजह से पदस्थापन पत्र डाउनलोड करने में कर्मियों के ठंड में भी पसीने छूट रहे थे। स्थापना डीपीओ धनन्जय पासवान ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ शिक्षकों का दो प्रति में पदस्थापन व योगदान पत्र को डाउनलोड कराया। चार दिन के सीमित समय मे पत्र निकालकर योगदान कराना एक चुनौती से कम नहीं लग रहा है। मालूम हो कि सभी 7188 शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र स्थापना डीपीओ कार्यालय के द्वारा बीआरसी कार्यालय को दे दिया गया है जो प्रखंड स्तर पर बंट रहा है। अब विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र डाउनलोड कर सभी प्रखंड को उपलब्ध कराना है। सर्वर भी धोखा दे रहा है। एक जनवरी को ही योगदान का सभी शिक्षको ने मन बनाया है। योगदान के दिन ही सम्बंधित एचएम को योगदान पत्र पर प्रतिहस्ताक्षरित कर फोल्डर के साथ स्थापना डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराना है ताकि उन शिक्षको का ऑनलाइन योगदान कराया जा सके। इसी बीच 30 दिसम्बर से सात जनवरी तक सक्षमता दो और नौ से 14 जनवरी तक टीआरई तीन के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का शेड्यूल निर्धारित है। पिछले माह से लगातार जनवरी तक सिर्फ काउंसिलिंग व नियुक्ति से जुड़े कार्य में कर्मियों व अफसर के लगे रहने के कारण दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।