ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरानिगरानी ने डीसीओ को दस हजार घूस लेते दबोचा

निगरानी ने डीसीओ को दस हजार घूस लेते दबोचा

जिले के सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) शनिवार को घूस लेने के आरोप में निगरानी के हत्थे चढ़ गये। निगरानी की टीम ने पैक्स अध्यक्ष से दस हजार रुपये घूस लेते उन्हें शनिवार को मौके से दबोच लिया। डीसीओ राकेश...

निगरानी ने डीसीओ को दस हजार घूस लेते दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 08 Jul 2017 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) शनिवार को घूस लेने के आरोप में निगरानी के हत्थे चढ़ गये। निगरानी की टीम ने पैक्स अध्यक्ष से दस हजार रुपये घूस लेते उन्हें शनिवार को मौके से दबोच लिया। डीसीओ राकेश शर्मा अपने कार्यालय में बीसीओ की बैठक कर रहे थे तभी निगरानी टीम ने धावा बोल दिया और उन्हें दबोच लिया। हालांकि इस दौरान डीसीओ ने निगरानी की टीम का विरोध किया। जब वे कुर्सी से नहीं उठ रहे थे तब टीम के लोगों ने जबरन उठाने की कोशिश की । इस दौरान मौके पर धक्का मुक्की और मारपीट की भी नौबत आ गयी। विरोध कर रहे डीसीओ को टीम के सदस्यों ने जबरन गाड़ी में बैठाया। बताया जाता है कि सोनपुर के दुधैला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्यामबाबू शर्मा से गोदाम निर्माण की दूसरी किस्त की राशि देने के लिए डीसीओ ने दस हजार रुपये घूस की मांग की थी। पैक्स अध्यक्ष ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी । इसके लिए निगरानी की टीम शुक्रवार को भी डीसीओ कार्यालय पहुंची थी लेकिन वे हाथ नहीं लग सके। शनिवार को लगातार दूसरे दिन निगरानी की टीम ने कार्यालय पर धावा बोल दिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद टीम ने नंद लाल टोला स्थित उनके किराये के मकान पर भी छापेमारी की। टीम के सदस्य उनसे पूछताछ करने में जुटे हुए है। फिलहाल निगरानीकी टीम विशेष तौर पर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी आर के मल्ल और विनय कुमार सिंह ने किया। टीम में आधा दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टरों के अलावा नगर थाना पुलिस की टीम भी शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें