ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराछपरा से सिकंदराबाद पटना के रास्ते चलेगी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

छपरा से सिकंदराबाद पटना के रास्ते चलेगी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

बीच यह ट्रेन का ठहराव 23 स्टेशनों पर होगा हमारे संवाददाता छपरा। रेल प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। छपरा जंक्शन से सिकंदराबाद के बीच पटना के रास्ते ट्रेन...

छपरा से सिकंदराबाद पटना के रास्ते चलेगी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 05 Jun 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पेशल ट्रेन चलने से बिहार, झारखंड ,उड़ीसा, बंगाल , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा

छपरा से सिकंदराबाद के बीच यह ट्रेन का ठहराव 23 स्टेशनों पर होगा

हमारे संवाददाता

छपरा। रेल प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। छपरा जंक्शन से सिकंदराबाद के बीच पटना के रास्ते ट्रेन संख्या 07052 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 8 जून से होगा। पहला बार यह ट्रेन पटना के रास्ते तेलंगाना जायेगी। इस ट्रेन के चलने से बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र राज्यों में विभिन्न जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। उक्त ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन से आप बोकारो, रांची धनबाद, जसीडीह, राउरकेला, बिलासपुर, नागपुर आदि स्टेशनों तक यात्रा कर सकते हैं। आपको बता दें कि उक्त ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ठहराव छपरा से सिकंदराबाद के बीच 23 स्टेशनों पर होगा। मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह ट्रेन की संरचना इस प्रकार है। 23 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर 10 , वातानुकूलित थर्ड एसी 5 , सेकंड एसी छह होंगे और दो एसएलआर होंगे। आपको बता दें कि उक्त ट्रेन के चलने से पटना जाने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी वह छपरा के रास्ते एक घंटा के अंदर पटना पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन छपरा से चलेगी जबकि सिकंदराबाद से यह ट्रेन 0 7051 प्रत्येक रविवार को चलेगी। दिघवारा प्रखंड के वरुआ के मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि छपरा तेलंगाना से जुड़ जाएगा और यहां के लोगों को ट्रेन चलने से काफी सहूलियत होगी। मशरक प्रखंड के चांद बरवा गांव के रहने वाले जगदीश सिंह का कहना है कि पटना के रास्ते कुछ और ट्रेनों को चलना चाहिए इससे छपरा के लोगों को काफी फायदा होगा। दहियावां के वीरेश सिंह का कहना है कि पहली ट्रेन है जो सिकंदराबाद के लिए छपरा से चल रही है यह अच्छी बात है।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

छपरा जंक्शन , पटना जंक्शन, झाझा, जसीडीह जंक्शन , मधुपुर , चितरंजन, धनबाद , बोकारो स्टील सिटी , मुरी, रांची , हटिया, राउरकिला, झारसुगुड़ा जंक्शन, बिलासपुर जंक्शन , दुर्ग जंक्शन, गोंदिया जंक्शन , नागपुर , बल सहार, सिरपुर कागजनगर , मर्जी याल, काजीपेट, सिकंदराबाद।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें