Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSuccessful Blood Donation Camp in Madhoura 41 Donors Contribute

मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल में 41 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

पैनल के लिए ला पार्षद मीणा अरुण, डॉ चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिन रक्त वीरों ने रक्तदान किया उसमें मुख्य रूप से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित, सिद्धेश कुमार सिंह, जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 28 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

मढ़ौरा। रेफरल अस्पताल एवं जनकल्याण रक्तदान समूह छपरा के संयुक्त तत्वावधान में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान करीब 41 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। उद्घाटन स्थानीय बीडीओ सुधीर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, जिला पार्षद मीणा अरुण, डॉ चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिन रक्त वीरों ने रक्तदान किया उसमें मुख्य रूप से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित, सिद्धेश कुमार सिंह, जिला पार्षद मीना अरुण, सुमित कुमार,मुन्ना कुमार शाही, मोहन साह ,अर्जुन राय, सुरेंद्र मांझी, विजय राय, अजीत सिंह, अभिषेक कुमार, अमित यादव, राकेश कुमार, राहुल राय, मुन्ना राय, रिजवान आलम, व अन्य लोग शामिल थे। मुख्य अतिथि मढ़ौरा बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। कुशल युवा योजना की जानकारी देने के लिए होगा प्रचार-प्रसार मशरक। बिहार राज्य सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कुशल युवा कार्यक्रम की सफलता के लिए मशरक बीडीओ पंकज कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में विकास मित्र और कम्प्यूटर शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बीडीओ पंकज कुमार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा योजना की जानकारी लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने के लिए अपील की। बीडीओ ने बताया कि सभी विकास मित्र और कम्प्यूटर शिक्षक कुलश युवा कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देंगे। उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन भट्ठियां ध्वस्त दाउदपुर(मांझी)। उत्पाद व स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से घोरहट गांव के समीप दियरा क्षेत्र में अभियान चलाकर देसी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं इस दौरान पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर बरामद अंग्रेजी व देसी शराब व कच्ची सामग्री को भी विनष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को घोरहट के समीप नदी के किनारे दियरा क्षेत्र में अवैध रूप से देसी शराब की भट्टी चलाने की सूचना मिली थी। बूथों के बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक दिघवारा निसं। प्रखंड सभागार में बीडीओ अमरनाथ ने शनिवार को 102 बूथों के बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की जिसमें बीएलओ द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बीएलओ ने सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट का लिंगानुपात ठीक करने के लिए मनोयोग से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड के वोटरलिस्ट का लिंगानुपात संतोषप्रद नहीं है जिसे ठीक किए जाने की जरूरत है और यह बीएलओ के सामूहिक प्रयास से ही संभव है ।उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दिघवारा के वोटरलिस्ट का लिंगानुपात 891 तक पहुंचा है जो संतोषप्रद नहीं है।ऐसे में बीएलओ को अपने अपने क्षेत्रों की अधिक से अधिक महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। क्रिकेट लीग मैच में आरसीसी ने देवरिया को 105 रनों से हराया छपरा। शहर के राजेन्द्र महाविद्यालय खेल मैदान में चल रहे देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच शनिवार को राजेन्द्र कॉलेज व देवरिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस बजरंग 11 देवरिया ने जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। राजेंद्र कॉलेज की टीम ने 16 ओवर में 217 रन बनाए जिसमें राजेंद्र 11 के टीम के सदस्य कृष्ण यादव ने 38 गेंद में 61 रन की पारी खेली व सरोज राय ने 30 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। बजरंग 11 देवरिया के तरफ से बोलिंग करते हुए शुभम ने दो विकेट, राहुल ने दो विकेट और गेल ने एक विकेट लिया। राजेंद्र कॉलेज 11 ने बजरंग 11 देवरिया को 105 रनों से हराया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन हेतु राजेन्द्र कॉलेज टीम के सरोज राय को दिया गया। पूर्व पमें भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह , राजेन्द्र महाविद्यालय के डॉ सुनील प्रसाद, डॉ परेश जी, डॉ अमरेंद्र कुमार व डॉ कुमार गौरव खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन मंडल में डॉ रंजन यादव, टीपू यादव व अन्य शामिल थे। चेतन छपरा में श्रीरामचरितमानस नवाह्न पाठयज्ञ शुरू बनियापुर। प्रखण्ड के चेतन छपरा में श्रीरामचरितमानस नवाह्न पाठयज्ञ का 54वां अधिवेशन शनिवार को आरंभ हुआ। अधिवेशन की शुरुवात यज्ञाचार्य मधुसूदन दूबे के नेतृत्व में विप्रवृंद द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। विश्व कल्याणार्थ इस यज्ञ का आयोजन सन् 1971-72 से लगातार होता आ रहा है। सुबह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामचरितमानस का नवाह्न पाठ हुआ। प्रवचनमाला का शुभारंभ अयोध्या से पधारे मानस रत्न श्री अशोक दासजी महाराज ने किया। भूखों को खाना खिलाना नेक कार्य छपरा। शहर के डाक बंगला रोड स्थित में लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा 212 गरीब व भूखे के बीच अन्नपूर्णा खिचड़ी का वितरण किया गया क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस जेड ए रिज़वी ने कहा कि खिचड़ी-वितरण का यह कार्यक्रम पिछले 10 माह से प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इस कार्य को सभी सदस्य मिलकर सहयोग कर रहे हैं। आज के खास रणजीत सिंह थे। जिनके द्वारा खिचड़ी कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रूपेश कुमार , एस एम इब्राहिम व अन्य थे। जनता दरबार में चार मामले का हुआ निपटारा इसुआपुर। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में चार मामले आए। में चारों मामले का निपटारा दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद बुलाकर सुलह समझौता कर लिया। पहला मामला मुड़वां एराजी गांव के रवि रंजन कुमार सिंह तथा इस्लाम मियां के बीच दूसरा मामला निपनिया गांव के लक्ष्मण राम तथा चंद्रदेव राम के बीच तथा तीसरा मामला अचितपुर गांव के राकेश कुमार गुप्ता तथा नगराज गांव के राजेंद्र सिंह के बीच, वहीं चौथा मामला मुड़वा एराजी गांव के राजा बाबू तथा लक्ष्मण सिंह के बीच वर्षों से लंबित जमीनी विवाद था। मौके पर सीओ करुण करण, थानाध्यक्ष कमल राम तथा राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन सहाय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें