Hindi NewsBihar NewsChapra NewsStudent Kumar Ujjwal Escapes from Navodaya Vidyalaya in Devti

नवोदय विद्यालय के आठवीं का छात्र विद्यालय से गायब

देवती स्थित नवोदय विद्यालय का आठवीं का छात्र कुमार उज्ज्वल विद्यालय से भाग गया। विद्यालय के प्राचार्य ने इसकी सूचना एसडीओ और दरियापुर थाना को दी। छात्र की खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक उसकी भागने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय विद्यालय के आठवीं का छात्र विद्यालय से गायब

दरियापुर/परसा,एक संवाददाता। देवती स्थित नवोदय विद्यालय के आठवीं का छात्र कुमार उज्ज्वल विद्यालय परिसर से भाग गया। इसे लेकर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने सोनपुर एसडीओ और दरियापुर थाना को लिखित सूचना देकर अवगत कराया है। इससे पहले उन्होंने इसकी सूचना उसके पिता दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी धनंजय कुमार सिंह को फोन पर दी। सूचना मिलने के साथ ही उसके पिता विद्यालय परिसर पहुंचे और विद्यालय के प्राचार्य से जानकारी ली। प्राचार्य ने मंगलवार की शाम थाने को दी गयी लिखित शिकायत में कहा है कि मंगलवार की सुबह प्रार्थना सभा के बाद दोपहर में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा को लेकर आश्रम में ही सेल्फ स्टडी का निर्देश दिया गया था,लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद भी वह जब परीक्षा में नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई। हाउस मास्टर से इस संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त छात्र विद्यालय से भाग गया है। प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में उसके परिजन व विभागीय वरीय अधिकारी व थाने को लिखित सूचना भेज दी गई है। वह किस कारण से विद्यालय से भाग निकला यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। समाचार प्रेषण तक विद्यालय को उस छात्र के संबंध में भी अपडेट सूचना नहीं मिल पाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें