छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
छपरा से अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार अमृतसर से और 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर...

छपरा से पंजाब जाने वाले यात्रियों को इससे काफी सहूलियत होगी छपरा, सीवान व गोपालगंज के हजारों लोग अमृतसर व पंजाब के अन्य शहरों में रहते हैं छपरा हमारे संवाददाता। त्योहारों में घर आने व त्योहार मना कर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर 04608/ 04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 29 सितम्बर से 1 दिसम्बर, तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरे चलने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है ।
यह जानकारी वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। 04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 9.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर होते हुए सीवान से 07.20 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04607 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 13.07 बजे खुलकर गोरखपुर होते हुए अमृतसर 13.30 बजे पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




