दिघवारा बाजार से अतिक्रमण हटाने का दुकानदारों को निर्देश
हटाने का आदेश देते सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार दिघवारा निज संवाददाता। सोनपुर एसडीएम आशीष कुमार गुरुवार को दिघवारा पहुंचे और मुख्य बाजार में हुए अतिक्रमण पर कड़ा एतराज जताया और दुकानदारों को चेतावनी देते...

दिघवारा निज संवाददाता। सोनपुर एसडीएम आशीष कुमार गुरुवार को दिघवारा पहुंचे और मुख्य बाजार में हुए अतिक्रमण पर कड़ा एतराज जताया और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्य सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगभग आधा घंटे तक एसडीएम ने स्वयं मुख्य बाजार में घूमकर दुकानदारों को चेतावनी दी और कहा कि सड़क का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कारवाई की जाएगी। नालों पर बनी दुकानों के विस्तार पर भी एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। दर्जनों दुकानों के सामने पहुंचकर एसडीएम ने दुकानदारों को निर्धारित स्थल के भीतर ही दुकानों को समेट लेने का निर्देश दिया। एसडीएम ने नगर पंचायत द्वारा मुख्य बाजार में सड़क की मार्किंग करवाने का निर्देश दिया और उसी के पीछे तक दुकानदारों को अपनी दुकानों को लगाने का निर्देश दिया।अपर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार को अतिक्रमणकारियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर कारवाई करने का निर्देश दिया। मुख्य बाजार में ठेला दुकानदारों द्वारा हुए अतिक्रमण पर भी एसडीएम ने आपत्ति जताई और नगर प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व एक कार्य के सिलसिले में दिघवारा मुख्य बाजार पहुंचे सोनपुर एसडीएम आशीष कुमार मुख्य बाजार के जाम में फंसे थे जिसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के ईओ रौशन कुमार को मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देश दिया था। एसडीएम के निर्देश पर नगर प्रशासन व स्थानीय पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन धीरे-धीरे ठेला दुकानदारों द्वारा एक बार फिर सड़क का अतिक्रमण किया जाने लगा था। इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिषद की दुकानों का भौतिक सत्यापन करने के क्रम में एसडीएम ने एक बार फिर मुख्य बाजार के अतिक्रमण को देखा और इस पर कड़ा एतराज जताते हुए मुख्य बाजार के सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।