Social Security Pension Camp Held in Tujarapur New Applications Submitted तुजारपुर पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSocial Security Pension Camp Held in Tujarapur New Applications Submitted

तुजारपुर पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर

पैनल की खबरें स्थिति की जांच करवाई। साथ ही कई लोगों ने नए पेंशन के लिए आवेदन जमा किया। आवेदन करने वालों में जैबुन निशा,मरहुन निशा, जमीला खातून,राम अयोध्या राम, कांती देवी सहित अन्य शामिल थे। शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 30 Dec 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on
तुजारपुर  पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर

नगरा। प्रखंड क्षेत्र की तुजारपुर पंचायत भवन में सोमवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सैकड़ों पेंशनधारियों ने पेंशन की स्थिति की जांच करवाई। साथ ही कई लोगों ने नए पेंशन के लिए आवेदन जमा किया। आवेदन करने वालों में जैबुन निशा,मरहुन निशा, जमीला खातून,राम अयोध्या राम, कांती देवी सहित अन्य शामिल थे। शिविर तुजारपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार के प्रयास से आयोजित किया गया।शिविर में प्रखंड कार्यपालक सहायक पप्पु कुमार,पंचायत कार्यपालक सहायक पिंकी देवी,विकास मित्र पंकज राम,उपमुखिया अमरेन्द्र प्रसाद,वार्ड सदस्य कमलावती देवी व अन्य थे। नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी जताया शोक डोरीगंज। भैरोपुर निजामत पंचायत के पूर्व सरपंच व छपरा सदर दक्षिणी के मण्डल भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण चौरसिया कीहृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन होने से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गहरा शोक व्यक्त करते कहा कि सत्यनारायण चौरसिया पार्टी के निष्ठावान नेता एवं उत्कृष्ट समाजसेवी थे। उनके निधन से समाज एवं पार्टी का अपूरणीय क्षति हुई है। मेरे लिये व्यक्तिगत बहुत बड़ा क्षति हुआ है जो निकट भविष्य में उनका कमी पूरा नही किया जा सकता है। उनके आकस्मिक निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। ईश्वर उनके परिवार इस दुःख के घड़ी के सहने का शक्ति प्रदान करे। अवतार नगर में एक देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार डोरीगंज। अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी सामुदायिक भवन के पास से स्थानीय पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में थाना क्षेत्र के हराजी सामुदायिक भवन के पास से एक कई मामलों मे वांछित फरार अभियुक्त हराजी नया टोला निवासी कमलेश राय उर्फ बली राय को एक देशी कट्टा , दो जिंदा कारतुस एवं एक कीपैड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही आर्म्स एक्ट , हत्या ,धमकाने सहित चार -पांच मामले दर्ज हैं । मारपीट में दो महिलाएं घायल,एक रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के पचड़ौर गांव में शाहिना खातून को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल उक्त महिला का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मारपीट में घायल भलूआ शंकरडीह के अनुराधा कुमारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में एसएच 73 मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल जितेन्द्र प्रसाद का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नवविवाहिता की हत्या कांड के पांच दिन बाद गंडक नदी से शव बरामद तरैया। थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में नवविवाहिता हत्या कांड में घटना के पांच दिनों बाद तरैया पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के चकी सुहागपुर गंडक नदी से मृतका का शव बरामद कर किया है। मृतका यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना के तुलापुर सरायसंसारा गांव की राघवेंद्र सिंह की 23 वर्षीय पुत्री रानी सिंह है। उसकी शादी भटगाई गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र प्रीतोष सिंह से वर्ष 2023 में हुई थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टन के लिए छपरा भेज दिया है। चिकित्सक संगोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन तरैया। प्रखंड के गवंद्री गांव में प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के तत्वावधान में ग्रामीण चिकित्सकों के बीच संगोष्ठी एवं विभिन्न रोगों की जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण ने टीबी रोग,कालाजार रोग,कुष्ठ रोग की लक्षण की पहचान करने की सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त प्रशिक्षण में सैकड़ों चिकित्सक शामिल थे। तरैया में तेजी से फल फूल रहा है अवैध लॉटरी का धंधा तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आजकल अवैध लॉटरी का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। तरैया बजार लॉटरी का बड़ा अड्डा बड़ा बना हुआ है। लॉटरी में प्रति दिन लाखों रुपए दाव पर लगाए जाते हैं। तरैया के अतिरिक्त मढ़ौरा,मशरक,पानापुर सहित अन्य जगहों से भी लोगों का आना-जाना रहता है। बाजार में दर्जनों जगहों पर लॉटरी की टिकट काटी जाती है। शादी विवाह के दिनों में भी असामाजिक तत्वों के जमवाड़ा के कारण शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा बना रहता है। अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि इसकी पड़ताल जारी है। बाजारों में अवैध लॉटरी का धंधा चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।