रजिस्ट्रेशन कराने जा रही छात्रा का मोबाइल छीना, विरोध करने पर पीटा
वक छीनने लगे। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। घटना सोमवार को देवरिया ग्रामीण सड़क पर उच्च विद्यालय के सामने की है। पीड़ित छात्रा सानी खराटी गांव निवासी हरेन्द्र महतो की पुत्री मनीषा...

तरैया। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया में इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन कराने जा रही छात्रा का मोबाइल बाइक सवार दो मनचले युवक छीनने लगे। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। घटना सोमवार को देवरिया ग्रामीण सड़क पर उच्च विद्यालय के सामने की है। पीड़ित छात्रा सानी खराटी गांव निवासी हरेन्द्र महतो की पुत्री मनीषा कुमारी ने आरोपी युवकों के विरुद्ध तरैया थाने में शिकायत प्रतिवेदन दिया है। छात्रा ने बताया कि वह इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन कराने विद्यालय जा रही थी। तभी शाहनेवाजपुर का वीरेन्द्र कुमार अपने एक साथी के साथ बाईक पर सवार होकर आया और उसका पॉलीथिन का थैला छीनने लगा। विरोध करने पर मारपीट करते हुए मोबाईल छीन कर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
