ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराशॉट सर्किट से लगी आग में हुए छह घर राख

शॉट सर्किट से लगी आग में हुए छह घर राख

सखनौली गांव में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में गरीबों के छह घर जल कर राख हो गए। पीड़ितों में टुनटुन साह, मुन्ना साह, नवल साह, पवन साह, निर्मल साह व ललन साह शामिल हैं। इनमें दो पट्टीदारों का घर एक...

शॉट सर्किट से लगी आग में हुए छह घर राख
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 22 Nov 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सखनौली गांव में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में गरीबों के छह घर जल कर राख हो गए। पीड़ितों में टुनटुन साह, मुन्ना साह, नवल साह, पवन साह, निर्मल साह व ललन साह शामिल हैं। इनमें दो पट्टीदारों का घर एक ही में था। घटना मंगलवार की देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, नवल साह के घर के ऊपर से होकर बिलजी का तार गया। एक जंगली पेड़ की डाल में बिजली का तार कई दिनों से सटा था। अचानक वहां से चिंगारी निकली व नवल साह के घर पर गिर गई। इसके बाद उनके घर में आग लग गई। सभी घर झोपड़ीनुमा थे। लिहाजा आग पर काबू पाते-पाते सभी घर एक-एक कर पूरी तरह जल गए। रात में ही ग्रिड में फोन कर लाइन कटवाया गया अन्यथा कितने घर आग के आगोश में समा जाते। इस अग्निकांड में सभी के घरों में रखे कपड़े,अनाज, गहने, चौकी, खटिया आदि हजारों के सामान जल कर नष्ट हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जिलापार्षद के पुत्र मनीष कुमार दुबे वहां पहुचे व पीड़ित परिवार को तत्काल चूड़ा-मीठा देकर सहायता की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें