ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराइंजीनियर हत्याकांड : कैश वैन लूट कांड में एसआईटी को मिला सुराग

इंजीनियर हत्याकांड : कैश वैन लूट कांड में एसआईटी को मिला सुराग

कैश वैन लूट कांड प्रयास में अपराधियों का सुराग एसआईटी को मिल गया है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के करीब एसआईटी पहंुच गई हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा।...

इंजीनियर हत्याकांड : कैश वैन लूट कांड में एसआईटी को मिला सुराग
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 15 Dec 2017 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कैश वैन लूट कांड प्रयास में अपराधियों का सुराग एसआईटी को मिल गया है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के करीब एसआईटी पहंुच गई हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा। टेक्निकल आधार पर भी टीम काम कर रही है।

लूट के प्रयास व हत्या में जो भी अपराधी शामिल हैं, एसआईटी उन्हें कहीं से भी ढूंढ लेगी। गत दिनों छपरा स्टेट बैंक की शाखा से एक करोड़ तथा बैंक ऑफ बड़ौदा से दस लाख रुपये लेकर सीएमएस का कैश वैन गड़खा लेकर जा रही थी। इसी बीच अपराधियों ने वैन रोकी व लूट का प्रयास किया। विफल होने पर एक गार्ड को गोली मार दी थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृत गार्ड कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता गांव के संतोष सिह बताया जाता है। घायल कस्टेडियन सनी कुमार दरियापुर के फतेहपुर चेन गांव के रहने वाला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें