Shooting Incident in Bihar Two Injured Over Land Dispute फोर लेन सड़क पर दो लोगों को गोली मार किया घायल, हाजीपुर रेफर, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsShooting Incident in Bihar Two Injured Over Land Dispute

फोर लेन सड़क पर दो लोगों को गोली मार किया घायल, हाजीपुर रेफर

जेल से छूटकर सचिन अपने घर आया था था बाइक से फुआ के घर जा रहा था परसा परसौना पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के महादली चक फोरलेन सड़क पर रविवार को पूर्व से चल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 29 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
फोर लेन सड़क पर दो लोगों को गोली मार किया घायल, हाजीपुर रेफर

जेल से छूटकर सचिन अपने घर आया था बाइक से फुआ के घर जा रहा था परसा परसौना पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के महादली चक फोरलेन सड़क पर रविवार को पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घायलों में सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक गांव के परमेश्वर राय का पुत्र सचिन कुमार तथा परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव के रहने वाले शंभू राय का पुत्र दीपक कुमार हैं जो रिश्ते में फुफेरे भाई लगते हैं। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गए। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व के जमीन विवाद हरिहर शाह से चल रहा था और हरिहर शाह के लड़के का हत्या पूर्व में हुई है। हाल के दिनों में ही जेल से छूटकर इसी कांड में सचिन आया है। दो लोगों को बनाया गया अभियुक्त घटना के संबंध में बताया जाता है कि सचिन अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से फुआ के घर जा रहा था तभी गोली से जख्मी कर दिया गया। इस मामले में सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक के हरिहर साह तथा अभिलेश शाह को अभियुक्त बनाया गया हैl थाना अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए।जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल सोनपुर में भर्ती करवाया । उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नयागांव थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य है। वहीं घटना सूचना मिलने के बाद सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित थाना अध्यक्ष को एक-एक बिंदु पर जांच करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।