ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराएसएफआई ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर कुलपति का फूंका पुतला

एसएफआई ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर कुलपति का फूंका पुतला

कर नगरनिगम चौक पर विवि प्रशासन का पुतला फूंका। नगर निगम मैदान से मार्च शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए नगर निगम चौक पर पहुंच कर सभा में बदल गया । सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला ...

एसएफआई ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर कुलपति का फूंका पुतला
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 03 Nov 2018 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जेपीएम कॉलेज की छात्रा व जगदम कालेज की परीक्षार्थी जैनब जहीर के साथ

हुई मारपीट के विरोध में एसएफआई ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर

नगरनिगम चौक पर विवि प्रशासन का पुतला फूंका। नगर निगम मैदान से मार्च

शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए नगर निगम चौक पर

पहुंच कर सभा में बदल गया । सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष

सरताज खां ने घटना की कठोर निन्दा करते हुए कहा कि यदि उस छात्रा को

न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन को और तीव्र किया जायेगा । नगर अध्यक्ष

अर्जुन सिंह ने कॉलेज प्रशासन और परीक्षा पदाधिकारी को दोषी ठहराया।

पुलिस अपने बचाव में तथ्यों को तोड़- मरोड़ कर पेश कर रही है लेकिन सवाल

उठता है कि अगर वो छात्रा नकल कर रही थी तो फिर नकल का पुर्जा क्यों नहीं

दिखाया गया । एक लड़की वहां उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ गयी

इससे मामला स्वत: मन गढ़ंत प्रतीत हो रहा है। घटना की निष्पक्ष जांच किसी

सक्षम पदाधिकारी से कराने की मांग की गयी ताकि दोषी को सजा मिल सके।

राजेन्द्र कॉलेज की छात्र नेत्री पूर्णिमा यादव ने कहा कि यह न केवल

किसी छात्रा के जीवन का बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा का भी सवाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें