Saran District Police Enhances Criminal Case Processing and Social Media Monitoring प्रस्तुत साक्ष्य और समय पर समर्पित चार्जशीट से 851 अभियुक्तों को मिली सजा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran District Police Enhances Criminal Case Processing and Social Media Monitoring

प्रस्तुत साक्ष्य और समय पर समर्पित चार्जशीट से 851 अभियुक्तों को मिली सजा

सारण जिले में गंभीर आपराधिक मामलों की पहचान कर न्यायालय में त्वरित विचारण हो रहा है। अब तक 743 मामलों में 851 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है। साइबर पुलिस ने एक फेसबुक अकाउंट के संचालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 10 Oct 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
प्रस्तुत साक्ष्य और समय पर समर्पित चार्जशीट से 851 अभियुक्तों को मिली सजा

छपरा, हमारे संवाददाता। मुख्यालय के निर्देशानुसार सारण जिले में गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामलों की पहचान कर न्यायालय में त्वरित विचारण की कार्रवाई की जा रही है। सारण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य और समर्पित चार्जशीट के आधार पर जल्द न्याय मिले में मदद मिली और आरोपितों को सजा हो पायी। अब तक कुल 743 मामलों में 851 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, कठोर सश्रम कारावास व आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि अपराध नियंत्रण व न्याय प्रक्रिया में गति लाने के उद्देश्य से इन मामलों में विशेष तत्परता दिखाई जा रही है।

आपत्तिजनक पोस्ट मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज छपरा, हमारे संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में गोलू कुमार सिंह नामक फेसबुक अकाउंट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि गोलू सिंह नामक फेसबुक अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया गया है। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सारण पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री साझा न करें। समाज में शांति, सद्भाव और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा भड़काऊ, अफवाह फैलाने वाले या नफरत फैलाने वाले पोस्ट साझा करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गैर मजरूआ जमीन पर अतिक्रमण का आरोप मकेर ।थाना क्षेत्र के चंदिला गांव के ग्रामीणों ने गैर मजरूआ जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी से जांच कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। शैलेन्द्र शर्मा, बबन मिश्रा, जगन्नाथ मिश्र समेत छह दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया गया है कि उक्त भूमि पर स्थित पोखर में बरसात का पानी संचय होता था, जिससे खेती और जल निकासी होती थी। पोखर पर अतिक्रमण से ग्रामीणों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।