ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरासारण : दाउदपुर में अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम

सारण : दाउदपुर में अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम

बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार कर 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। वारदात को छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर नंदलाल सिंह कॉलेज से पश्चिम स्थित माधो बाबा ब्रह्म स्थान के समीप अंजाम दिया...

सारण : दाउदपुर में अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 22 Oct 2019 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार कर 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। वारदात को छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर नंदलाल सिंह कॉलेज से पश्चिम स्थित माधो बाबा ब्रह्म स्थान के समीप अंजाम दिया गया। मृतक प्राकश कुमार गुप्ता दाउदपुर चट्टी निवासी दशरथ साह का पुत्र था। वह मध्यवर्गीय परिवार का था और जेसीबी चलाकर परिवार करता भरण पोषण करता था। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। एक युवक को उठा कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दिन के करीब 10 बजे प्रकाश अपने दरवाजे पर बैठ कर दातून कर रहा था। दो बाइक पर सवार चार युवक उसके दरवाजे पर पहुंचे और उसे एक बाइक पर बैठा लिया। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर ब्रह्म स्थान के समीप काफी नजदीक से पीठ में गोली मार कर हत्या कर दी। घर के लोग पीछे से दौड़ते हुए जबतक पहुंचे तबतक अपराधी भाग निकले थे। प्रकाश चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह बाहर रहकर जेसीबी चलाता था। दशहरा पर्व में गांव पर आया था। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी। अकस्मात हुई इस दुखद घटना से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। हत्या की इस घटना से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर गये। ग्रामीणों ने शव को कॉलेज के समीप मुख्य सड़क पर रख कर जाम कर दिया। वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उठाना चाहा तो ग्रामीण विरोध करते हुए एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। इसकी सूचना थानाध्यक्ष ने जिले के वरीय पुलीस पदाधिकारियों को दी। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए। लोगों का कहना था कि आपराधिक वारदात दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। आपराधिक घटना को रोकने में पुलिस नाकाम है। वहीं शराब की बिक्री जारी है। घटना को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे अपराधियों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। डीएसपी के काफी समझाने के बाद लोग माने। उसके बाद पुलिस ने शव को सड़क से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें