ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरासारण ने हैंडबॉल में शेखपुरा को हराया

सारण ने हैंडबॉल में शेखपुरा को हराया

राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के मैदान में आयोजित 6वीं बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मेजबान सारण की टीम ने शेखपुरा को 16:3 स परास्त किया।...

सारण ने हैंडबॉल में शेखपुरा को हराया
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 18 Nov 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के मैदान में आयोजित 6वीं बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मेजबान सारण की टीम ने शेखपुरा को 16:3 स परास्त किया। प्रतियोगिता में राज्य भर की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि खेल स्वास्थ्य व स्वस्थ मस्तिष्क प्रदान करता है। ग्रामीण क्षेत्रों मेें ऐसे आयोजन से ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा का विकास होता है। विधान पार्षद सह बिहार हैंडवॉल के चेयरमैन ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सीख लेनी चाहिए। उन्हें खेल जगत में आगे बढ़कर राज्य व देश का मान बढ़ाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा व प्रेम स्थापित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। इसके विकास से समाज का वैमनस्य समाप्त होता है। सफलता के लिए खेलने तथा लक्ष्य पर केंद्रित होने की सीख एसपी ने दी। एसपी ने भूमि पूजन कर खेल का शुभारंभ कराया। हैंडवॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर शर्मा, प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा ने भी लोगो को संबोधित किया। प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद तथा विधान पार्षद ने ध्वजारोहण कर किया। प्रतिभागियों के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, सचिव संजय सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान, सीपीएस ग्रुप के संचालक हरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें