गंगा नदी में रिंग बांध बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे दियारा के लोग
पेज तीन की लीड ली जा सकती है से हर साल गंगा नदी के बाढ़ व भीषण कटाव की पीड़ा झेल रहे सबलपुर दियारा वासियों का धैर्य अब टूटने लगा है । सबलपुर दियारा की चारों पंचायतों के अलावा नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर...

सोनपुर। संवाद सूत्र विगत लगभग दो दशकों से हर साल गंगा नदी के बाढ़ व भीषण कटाव की पीड़ा झेल रहे सबलपुर दियारा वासियों का धैर्य अब टूटने लगा है । सबलपुर दियारा की चारों पंचायतों के अलावा नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर दियारा और गंगाजल पंचायत में हर साल गंगा नदी से होने वाले बाढ़ और कटाव से बचाव के लिए गंगा नदी में रिंग बांध बनाने की अपनी पुरानी मांग को लेकर रविवार को दियारा के हजारों लोग सड़कों पर उतर गए । उनलोगो ने सबलपुर कचहरी बाजार से हरिहरनाथ मंदिर तक लगभग पांच किलोमीटर की दूरी में मानव श्रृंखला बनाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान पैदल और बाइक जुलूस निकाल कर सड़कों पर प्रदर्शन किया। मानव श्रृंखला और जुलूस में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। युवकों के अलावा महिलाएं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था कि रिंग बांध नहीं तो वोट नहीं। रिंग बांध नही बनाए जाने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने , जेपी सेतु और विधान सभा का घेराव करने के साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का भी एलान किया। रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित मानव श्रृंखला और जुलूस का नेतृत्व उप प्रमुख रंजीत राय, सवलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश राय, सबलपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया विकास राय, सबलपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि त्रिभुवन राय,सबलपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर राय, पहलेजा शाहपुर दियारा के पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र राय, सरपंच मनोज राय, बीडीसी सदस्य अशोक राय, आमोद गोप , सरपंच चुन्नु राय, अविनाश कुमार आदि कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रिंग बांध बनाने की मांग को लेकर 18 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




