Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRun for Self Event Organized by Shivdeep Lande Foundation in Chapra

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रन फॉर सेल्फ का हुआ आयोजन

योजन फोटो- 3 राजेंद्र स्टेडियम में रन फॉर सेल्फ दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतियोगी पेज छह पर छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रन फॉर सेल्फ का आयोजन शिवदीप लांडे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रन फॉर सेल्फ का हुआ आयोजन

शिवदीप लांडे फाउंडेशन के द्वारा हुआ आयोजन छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रन फॉर सेल्फ का आयोजन शिवदीप लांडे फाउंडेशन के नेतृत्व में स्टार फिजिकल अकादमी के द्वारा किया गया। रन फॉर सेल्फ की शुरुआत भूतपूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के द्वारा झंडी दिखा कर की गयी। शुरुआत राजेंद्र स्टेडियम से होकर थाना चौक, कटहरी बाग, गांधी चौक होते हुए हवाई अड्डा पर आयोजन का समापन हुआ। शिवदीप लांडे ने इस अवसर पर भाग लेने आए धावकों से करियर में बेहतर मार्गदर्शन के लिए अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि दौड़ना ही एक ऐसा फिजिकल व्यायाम है जो पूरे शरीर को फिट रखता है। आज के समय में शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने या ओवर स्ट्रेस से अधिक लोगों के हृदय अघात के कारण मौत हो रही है, जिससे बचने के लिए दौड़ना अति आवश्यक है। शहर के सैकड़ों युवक आयोजन में भाग लिये। स्टार फिजिकल अकादमी के संचालक मिंटू कुमार ने बताया कि शहर के नवयुवक और युवती इस दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें