Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRPF Seizes 36 Bottles of English Liquor at Sonpur Station Smuggler Escapes

सोनपुर स्टेशन पर ट्रेन से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी की, जिसमें 11123 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की एक जेनरल बोगी से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 5 Sep 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर स्टेशन पर ट्रेन से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

धंधेबाज फरार सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी 11123 डाउन ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की एक जेनरल बोगी में शुक्रवार को छापेमारी कर आरपीएफ ने बैग में रखे 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने एसआई खुशबू कुमारी व जवानों के सहयोग से किया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी 11123 डाउन ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की एक जेनरल बोगी में छापेमारी कर बैग में रखी गयी 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

जब्त शराब को यहां के मद्य निषेध विभाग को सौंप दिया गया। तरैया की चार पंचायतों में लगा राजस्व शिविर तरैया। राजस्व महाभियान के तहत प्रखंड की चार पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। जमाबंदी में त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा, उत्तराधिकारी एवं छूटी हुई जमाबंदी को ऑन लाइन करने के लिए शिविर में शिकायत प्रतिवेदन लिया गया । प्रखंड में कुल 51020 रैयत है,जिन्हे अंचल कर्मियों द्वारा घर घर भ्रमण कर उनके जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। पचड़ौर पंचायत में राजस्व कर्मचारी अमित कुमार,चंचलिया पंचायत में राजस्व कर्मचारी गगन कुमार, पचभिंडा पंचायत में राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा तथा भागवतपुर पंचायत में राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर में शामिल थे। शिविरों में 62 रैयतों ने त्रुटि सुधार व नामांतरण के लिए आवेदन दिये हैं।