Robbery in Taraiya Criminals Snatch Chain from Woman at Gunpoint टोटो पर सवार महिला को पिस्टल व चाकू दिखा चेन छीनी , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRobbery in Taraiya Criminals Snatch Chain from Woman at Gunpoint

टोटो पर सवार महिला को पिस्टल व चाकू दिखा चेन छीनी

तरैया के नंदनपुर सती स्थान के पास अपराधियों ने टोटो में सवार एक महिला से पिस्टल और चाकू दिखाकर चेन छीन ली। चालक से टोटो की चाबी भी छीनी गई। पीड़िता ने बताया कि वे घर लौट रहे थे, तभी तीन युवकों ने हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
टोटो पर सवार महिला को पिस्टल व चाकू दिखा चेन छीनी

तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नंदनपुर सती स्थान के समीप अपराधियों ने टोटो में सवार एक महिला को पिस्टल व चाकू दिखाकर चेन गले से छीन ली व फरार हो गये। अपराधियों ने चालक से टोटो गाड़ी की चाभी भी छीन ली। पीड़िता नंदनपुर निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि हम इस गाड़ी से अपने घर आ रहे थे कि उक्त घटना घटी। टोटो के चालक ने बताया कि हम सवारी लेकर तरैया से नंदनपुर गांव आ रहे थे कि उक्त स्थल पर तरैया की ओर से एक काले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने आकर पहले गाड़ी की चाभी छीनी। फिर पिस्टल व चाकू दिखाकर सवार महिला की गले से चेन छीनकर तरैया की ओर फरार हो गये । घटना की सूचना पाकर 112 पुलिस दल आकर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।