Robbers posing as customers looted jewellery from a jewellery shop ग्राहक बन आये लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान से आभूषण लूटे, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRobbers posing as customers looted jewellery from a jewellery shop

ग्राहक बन आये लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान से आभूषण लूटे

वीरान पड़ा ज्वेलरी दुकान बनियापुर, एक प्रतिनिधि। ग्राहक बनकर आये लुटेरों ने बनियापुर में ज्वेलरी दुकान से लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिये। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। घटना शनिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 11 May 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहक बन आये लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान से आभूषण लूटे

एक ही बाइक पर सवार होकर दो लुटेरे पहुंचे
बनियापुर में लूट की घटना के बाद दहशत

फ़ोटो- - 19 बनियापुर में लूट की घटना के बाद वीरान पड़ा ज्वेलरी दुकान

बनियापुर, एक प्रतिनिधि।

ग्राहक बनकर आये लुटेरों ने बनियापुर में ज्वेलरी दुकान से लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिये। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। घटना शनिवार की दोपहर बनियापुर के चंदन मार्केट स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई। दिनदहाड़े लूट की घटना से स्थानीय दुकानदारों में भय और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटना के समय मौजूद दुकानदार राहुल कुमार से कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है। बताया जाता है कि दोपहर दो बजे के करीब एक ही बाइक पर सवार होकर दो लुटेरे ज्वेलरी दुकान पर आए थे। दोनो लुटेरे इत्मीनान से दुकान में बैठ गए फिर झुमका खरीदने की बात दुकानदार से कही। ग्राहक समझकर दुकानदार ने झुमका दिखाया। लुटेरों ने पायल और फिर कान की बाली भी देखने के लिए मांगी। इसके बाद देखने के लिए मांगे गये सभी आभूषणों को दोनो ने एक झोला में रख लिया। आभूषण को झोले में रखते देख दुकानदार ने विरोध किया। जिसके बाद दोनो ने देशी कट्टा दिखा दुकानदार को भयाक्रांत कर दिया व काउंटर में पड़े अन्य आभूषण भी झोले में रख फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद दुकानदार ने रोना चिल्लाना शुरू किया। पीड़ित दुकानदार के रोते-चिल्लाते देख आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे थे। तब लूट की घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली। घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है। समाचार प्रेषण तक दुकानदार द्वारा प्राथमिकी हेतु आवेदन नहीं दिया गया है। इधर, पुलिस निकटतम मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।