ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराअर्थशास्त्री गोरख बाबू की स्मृति में पटना में भी बने रोड, तोरणद्वार

अर्थशास्त्री गोरख बाबू की स्मृति में पटना में भी बने रोड, तोरणद्वार

अर्थशास्त्री गोरख बाबू की स्मृति में पटना में भी बने रोड, तोरणद्वार पैतृक गांव वैश्य टोला से लेकर राजधानी पटना तक उठने लगी है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में गोरख बाबू के व्यक्तित्व के बारे में...

अर्थशास्त्री गोरख बाबू की स्मृति में पटना में भी बने रोड, तोरणद्वार
हिन्दुस्तान टीम,छपराMon, 25 Oct 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्थशास्त्री गोरख बाबू की स्मृति में पटना में भी बने रोड, तोरणद्वार

परिजनों ने भी उठायी मांग

मढ़ौरा। विश्व विख्यात अर्थशास्त्री डॉ गोरखनाथ सिंह की स्मृति में मढ़ौरा के बाद अब राजधानी पटना में भी रोड, तोरण द्वार और चौराहे का नामकरण करने की मांग मढ़ौरा स्थित उनके पैतृक गांव वैश्य टोला से लेकर राजधानी पटना तक उठने लगी है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में गोरख बाबू के व्यक्तित्व के बारे में प्रमुखता से जगह देने के बाद अर्थशास्त्री डॉक्टर गोरखनाथ सिंह की पुत्री प्रभा सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि पटना स्थित गोरखनाथ लेन के सामने वाले कृष्णापुरी चौराहे का नाम गोरखनाथ चौराहा रखा जाए। उन्होंने सरकार से गोरख बाबू की आदम कद प्रतिमा लगाने की भी मांग की । गोरख बाबू की पुत्री प्रभा सिन्हा ने कहां है कि विश्व विख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर गोरखनाथ सिंह की स्मृति में उनके पैतृक गांव तक जाने वाले रोड का नाम गोरख बाबू के नाम पर हो और मढ़ौरा बाजार में एक भव्य तोरण द्वार उनके नाम पर बनाया जाए। इसके अलावा मढ़ौरा में एक बेहतर लाइब्रेरी की स्थापना उनके नाम पर की जाए ताकि आने वाली नई पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिलती रहे और लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। गोरख बाबू की पुत्री प्रभा सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सरकार से भी आग्रह किया है बिहार में शिक्षा जगत के धरोहर डॉक्टर गोरख बाबू के नाम पर उनकी स्मृति में सरकार द्वारा अगर कुछ नहीं किया गया तो यह दुर्भाग्य की बात होगी। गोरख बाबू की स्मृति में पुस्तकालय ,रोड ,तोरण द्वार आदि बनाए जाने की मांग करने वालों में गोरख बाबू की पुत्री के साथ साथ मढ़ौरा वैश्य टोला के रविशंकर सिंह, श्याम नंदन सिंह, अशोक कुमार सिंह के अलावा शिक्षा प्रेमी वरीय अधिवक्ता गिरीशनंदन प्रसाद सिंह, रंगकर्मी उदय नारायण सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी, विकास पांडेय, समाजसेवी देवेशनाथ दीक्षित आदि ने प्रशासन से गोरख बाबू की स्मृति में उक्त कार्यो को किये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें