ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराबंगरा स्कूल में ग्रामीणों ने की दुबारा तालाबंदी

बंगरा स्कूल में ग्रामीणों ने की दुबारा तालाबंदी

बीईओ के आश्वासन के एक सप्ताह बाद भी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बंगरा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक तबादला नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में दुबारा तालाबंदी कर दी।...

बंगरा स्कूल में ग्रामीणों ने की दुबारा तालाबंदी
Thu, 01 Jun 2017 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बीईओ के आश्वासन के एक सप्ताह बाद भी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बंगरा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक तबादला नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में दुबारा तालाबंदी कर दी। अनिश्चित काल के लिए पठन-पाठन ठप कर दिया। ग्रामीण भिखारी सिंह, विजय सिंह, बलम शर्मा, मैनुद्दीन अंसारी, अनिल सिंह, अर्जुन कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, लालबाबू सिंह, रंजीत सिंह, राजेश साह, उदय सिंह, अभिमन्यु कुशवाहा व अन्य का कहना था कि विद्यालय की घोर कुव्यवस्था से आजिज होकर ग्रामीणों ने 19 मई को स्कूल में तालाबंदी कर दी थी। साथ ही स्कूल के शिक्षकों समेत सभी कर्मियों के सामूहिक तबादले की मांग की गई थी। इसके पांच दिनों बाद स्थानीय सरपंच गुड़िया देवी के पति विजय सिंह के समझाने-बुझाने तथा बीईओ के साकारात्मक आश्वासन के बाद 24 मई से पठन-पाठन बहाल हो गया। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी आश्वासन पर कोई अमल नहीं हुआ। ग्रामीण इस बात पर भी अड़े हैं कि शिक्षकों तथा सभी कर्मियों का तबादला स्थाई तौर पर ही हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें