कैम्प लगाकर तेरह सौ महिलाओं को दिया गया राशनकार्ड
मढ़ौरा में सोमवार को एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 1200 ग्रामीण और 111 नगरीय लाभुकों के बीच राशनकार्ड बांटे गए। एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह की पहल पर आयोजित इस कैंप में महिलाओं ने खुशी-खुशी राशनकार्ड...

मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को एक कैंप लगाकर मढ़ौरा ग्रामीण क्षेत्र के करीब 1200 जबकि नगर क्षेत्र के लगभग 111 लाभुकों के बीच राशनकार्ड का वितरण किया गया। मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह की पहल पर लगाए गए इस कैंप में अपना चिर प्रतीक्षित राशनकार्ड पाकर महिला लाभुकों के चेहरे खिल गए थे। सबों ने राशन कार्ड प्राप्त करने के बाद महिला अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रेरणा सिंह का धन्यवाद किया और इस पुनीत कार्य के लिए उनकी सराहना की। राशनकार्ड प्राप्त करने मढ़ौरा अनुमंडल परिसर में लगी कैंप में पहुंची हसनपुरा पंचायत की किरण कुमारी, डाली कुमारी, चांदनी कुमारी, नीतू देवी, रंजू देवी, अनु कुमारी, बिंदु देवी आदि ने कहा कि वे लोग इस राशन कार्ड के लिए काफी दिनों से प्रतीक्षारत थे और आखिरकार सोमवार को जब उनके हाथो में राशनकार्ड मिला तो उन्हें काफी खुशी मिली। इन लोगों ने बताया कि राशनकार्ड के लिए उनलोगों से किसी ने एक रुपया भी नहीं लिया है। इस कैंप में राशनकार्ड प्राप्त करने वाले अधिकतर महिलाओं ने इस कार्य के लिए मढ़ौरा एसडीओ की सराहना की। एसडीओ की अगुवाई में लगाए गए इस राशनकार्ड वितरण शिविर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार,निकिता कुमारी, शैलेश कुमार सहित अनुमंडल के अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।