Rajiv Pratap Rudy Announces New Sabarmati Express Route to Chhapra Increased Train Stops साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार से जिले को मिला तोहफा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRajiv Pratap Rudy Announces New Sabarmati Express Route to Chhapra Increased Train Stops

साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार से जिले को मिला तोहफा

पांच ट्रेनों का नया गांव और 18 ट्रेनों का सोनपुर में ठहराव का रूडी ने किया दावा डी करेंगे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ छपरा। साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार से जिले को पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 21 Sep 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार से जिले को मिला तोहफा

पांच ट्रेनों का नया गांव और 18 ट्रेनों का सोनपुर में ठहराव का रूडी ने किया दावा • सांसद रूडी द्वारा रेल मंडल की बैठक में उठाया गया था मुद्दा, रेल मंत्री को लिखे गए पत्र का मिला परिणाम • छपरा से अब साबरमती एक्सप्रेस की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध • उद्घाटन यात्रा 3 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.10 बजे छपरा जंक्शन से सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ छपरा। साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार से जिले को पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री ने तोहफा दिया है। 3 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे छपरा जंक्शन से सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना करेगे।

वाराणसी सिटी से चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19167/19168) का परिचालन छपरा जंक्शन तक किया गया है। यह विस्तार 3 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। उक्त बातों की जानकारी सांगा यात्रा के सूत्रधार सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी देते हुए कहा कि इस विस्तार के साथ ही अब छपरा से साबरमती एक्सप्रेस की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि छपरा जंक्शन उत्तर बिहार का एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जहां से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वाेत्तर भारत के लिए सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होती है। यह विस्तार छपरा के लाखों यात्रियों को न केवल अहमदाबाद और गुजरात से जोड़ने में सहायक होगा बल्कि व्यापार, उद्योग और रोज़गार से जुड़े अवसरों को भी गति देगा। साबरमती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19165/19166) अहमदाबाद से दरभंगा सप्ताह में तीन दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा होकर चलती रही है। वहीं दूसरी ओर साबरमती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19167/19168) वाराणसी सिटी से अहमदाबाद सप्ताह में चार दिन चलती थी। अब इस दूसरी ट्रेन का विस्तार छपरा तक कर दिया गया है। सांगा यात्रा के सूत्रधार रूडी ने कहा कि छपरा जंक्शन उत्तर बिहार की जीवनरेखा है। यहाँ से रोज़ाना लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करते हैं। साबरमती एक्सप्रेस के विस्तार से बिहार और गुजरात की दूरी और भी कम होगी और व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी। यह सारण और बिहारवासियों के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का वास्तविक दशहरे का तोहफ़ा है। रूडी ने दावा किया कि उनके प्रयास से नयागांव में पांच और सोनपुर में 18 ट्रेनों का ठहराव हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।