ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरानई पेंशन स्कीम को लेकर रेलकर्मियों का प्रदर्शन

नई पेंशन स्कीम को लेकर रेलकर्मियों का प्रदर्शन

छपरा जंक्शन पर नई पेंशन स्कीम को लेकर विभिन्न यूनियन के नेताओं ने प्रदर्शन किया और मतदान किया। पुरानी पेंशन स्कीम अगर लागू नहीं हुई तो वोटिंग के बाद रेल कर्मचारी रेल चक्का जाम करेंगे।

नई पेंशन स्कीम को लेकर रेलकर्मियों का प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 21 Nov 2023 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन पर नई पेंशन स्कीम को लेकर विभिन्न यूनियन के नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और मतदान भी कराए । पुरानी पेंशन स्कीम अगर लागू नहीं हुई तो वोटिंग के बाद रेल कर्मचारी रेल चक्का जाम करेंगे । एआईआरएफ व एन ई रेलवे मजदूर यूनियन अनारकली छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर डीजल लॉबी के सामने रेल कर्मचारियों ने मतदान शिविर लगाकर मतदान किया। न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने व पुरानी पेंशन स्कीम को पुन बहाल करने के लिए वे मांग कर रहे थे। यूनियन के मंडल अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, शाखा मंत्री शशि भूषण प्रसाद, राकेश कुमार, शेषनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह,विजय कुमार यादव,धीरज कुमार, डी के सिंह, अशोक कुमार राय,विनय कुमार सिंह, नीतीश कुमार, डी एम सिंह, डी के सिंह टू, एस के श्रीवास्तव, रवि शंकर प्रसाद द्वितीय,आलोक कुमार,अकरम अली, प्रशांत कुमार यादव, शुधांशु राज, बीरन कुमार, समरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार समेत बहुत से कर्मचारी व यूनियन के पदाधिकारी बूथ पर मतदान किये। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिनों तक मतदान की प्रक्रिया सभी यूनिट में चलेगी। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के पदाधिकारी राकेश कुमार व शेष नाथ सिंह ने बताया कि कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ बहुत आक्रोश है। पुरानी पेंशन योजना हर हाल में लागू करना ही होगी अन्यथा सभी कर्मचारी केंद्रीय नेतृत्व में रेल का चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उधर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल मेंस ने मतदान कराया। कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ गौतम, शाखा के कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह,प्रसून सिंह, प्यारे लाल,मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार साह, आनंद कुमार, संगठन मंत्री एल के शर्मा आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें