Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराRailway and Municipal Authorities Collaborate to Tackle Waterlogging in Urban and Rural Areas

शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए अफसर व प्रतिनिधियों ने लिया जायजा

शहर से जलजमाव को मुक्त करने के लिए अधिकारियों ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के जल निकासी प्वाइंट का जायजा लिया। रेलवे लाइन से सटे नाले की सफाई का खर्च रेलवे को वहन करना पड़ेगा। नगर आयुक्त सुमित कुमार ने...

शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए अफसर व प्रतिनिधियों ने लिया जायजा
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 Aug 2024 04:07 PM
हमें फॉलो करें

ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य प्वाइंट को अतिक्रमण मुक्त व सफाई कराने का दिया गया निर्देश रेलवे लाइन से सटे नाले की सफाई का खर्च रेलवे को वहन करना पड़ेगा छपरा, एक संवाददाता। शहर से जलजमाव को मुक्त करने के लिए अफसर व प्रतिनिधियों ने ग्रामीण व शहरी इलाकों के जल निकासी प्वाइंट का शनिवार को संयुक्त रूप से जायजा लिया। जलजमाव जिला प्रशासन व नगर प्रशासन के लिए चुनौती बना है। इसको हर हाल में दूर करने के लिए नगर प्रशासन कृतसंकल्पित है। डीएम अमन समीर के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार ने ग्रामीण व शहरी अफसरों की टेक्निकल टीम के साथ कई नालों के मुख्य पॉइंट को देखा। अतिक्रमण के कारण मुख्य प्वाइंट की सफाई नहीं होने की बात सामने आई। रेलवे लाइन से सटे नाले से पानी निकासी की बराबर समस्या बनी रहती है। वहां नगर आयुक्त ने रेलवे से समन्वय स्थापित कर सफाई करने का निर्देश दिया। हालांकि रेलवे के कई जगहों पर नगर निगम के सफाई कर्मीयों के माध्यम से नाले की सफाई की जा रही है। रेलवे क्षेत्र में जो भी सफाई होगी उसका खर्च का भुगतान रेलवे को करना पड़ेगा। जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा प्रत्येक माह जल जमाव से सम्बन्धित शहरी व ग्रामीण पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर उस बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन का भी समीक्षा की जाती है। सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट करने के बाद भौतिक निरीक्षण किया जाता है क ताकि शहर के जल जमाव की समस्या को दूर किया जा सके। जल जमाव को दूर करने के लिए ग्रामीण और शहरी अमीन के साथ मैप के साथ सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा व निराकरण किया जाता है। कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, उप नगर आयुक्त, स्वच्छता पदाधिकारी के द्रारा कराये गए कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। क श्याम चक शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य नाले के पानी की निकासी को मैप के माध्यम से शहरी अमीन व ग्रामीण अमीन के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है । इस तरह के प्रयास से शहर के जल निकासी मे काफ़ी सफलता मिल रही है। निरीक्षण में मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी के प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुमार,डीपीओ मनरेगा व कई अन्य अफसर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें