Rail Wheel Factory Celebrates 11th Foundation Day with Excellence and Innovation रेल पहिया कारखाने के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRail Wheel Factory Celebrates 11th Foundation Day with Excellence and Innovation

रेल पहिया कारखाने के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम

दरियापुर के बेला स्थित रेल पहिया कारखाने का 11वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया। तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 1 Aug 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
रेल पहिया कारखाने के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम

अधिकारियों व कर्मचारियों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने पर बल दरियापुर। प्रखंड के बेला स्थित रेल पहिया कारखाने का 11 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल्य सिन्हा ने कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारखाने के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत आज हम नए आयाम गढ़ रहे है। आरडब्ल्यूपी बेला के मिशन को पूरा करने में नवाचार,गुणवत्ता व टीम भावना काफी मात्वपूर्ण है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने व प्रतिबद्धता तथा निष्ठा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ओर उनके समर्पण की सराहना की।

तकनीकी संगोष्ठी का हुआ आयोजन स्थापना दिवस पर रेल पहिया कारखाने में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें पहिया के उत्पादन,उनकी गुणवत्ता पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया।संगोष्ठी में अधिकारी के अलावे सभी पर्यवेक्षक भाग लिए।साथ ही पहियों की गुणवत्ता बनाए रखने का संकल्प लिया। प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने स्थापना दिवस पर अधिकारियों की कॉलोनी के नजदीक नव निर्मित चालक विश्राम गृह एवं गार्ड कक्ष का उद्घाटन किया।बीटीआई के क्लासिक गैलरी,स्टाफ रेस्ट हाउस,पॉलीक्लीनिक में मल्टी पैरामीटर मॉनिटरो का भी प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने उदघाटन किया।उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी थी। नई पहियों की खेप को किया गया रवाना मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने भारवहन के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल करते हुए रेल पहिया कारखाने के स्थापना दिवस पर एन आर सी पहियों की नई खेप को हरी झंडी दिखा रवाना किया जो रेल पहिया कारखाना बेला द्वारा भारतीय रेलवे की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता को दर्शाता है। पहियों की खेप को रवाना करते समय सभी ने तालियां बजा इसका स्वागत किया। बेला पत्रिका के दूसरे अंक का हुआ विमोचन स्थापना दिवस समारोह में राजभाषा हिन्दी पत्रिका बेला के दूसरे अंक का विमोचन किया गया।यह राष्ट्र भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में कारखाने की उत्कृष्ट पहल है।इस पत्रिका में कारखाने की उत्कृष्टता,कर्मचारियों व अधिकारियों के समर्पण सहित कारखाने की विकास गाथा समाहित है। जो काफी प्रेरणादायक है।अधिकारियों ने कहा कि प्रति वर्ष इस पत्रिका के नए अंक का विमोचन किया जाएगा। अधिकारियों को कर्मियों को किया गया पुरस्कृत विगत 11 वर्षों में कारखाने के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों व सहयोगियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिभागियों को भी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने सम्मानित किया ओर उनका हौसला बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।