पंजाब से बिहार लाई जा रही शराब से लदी कंटेनर जब्त
छपरा में नया साल मनाने के लिए पंजाब से बिहार लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया। 544 कार्टून में 14880 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। शराब माफिया के...
छपरा, हमारे संवाददाता। नया साल का जश्न मनाने को लेकर पंजाब से बिहार शराब की बड़ी खेप लेकर आ रही कंटेनर को जब्त किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से कंटेनर में कारोबारी शराब ला रहे हैं। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विशाल आनंद और पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब से भरी कंटेनर को जब्त कर लिया। कंटेनर से 544 कार्टुन से 14880 बोतल में विदेशी शराब जब्त किया। शराब की कीमत लाखों रुपए बतायी जाती है । छापेमारी दल में एएस आई विनय यादव, आशीष कुमार व अन्य शामिल थे । शराब माफिया के खिलाफ नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। - पैक्स चुनाव ड्यूटी के कारण वंचित शिक्षकों की पुनः काउंसलिंग की मांग छपरा, एक संवाददाता। सक्षमता काउंसलिंग से वंचित शिक्षकों की पुनः कॉउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति शिक्षकों को देने के मुद्दे पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनन्जय पासवान से मुलाकात की । शिक्षक नेता ने कहा कि पैक्स चुनाव ड्यूटी के कारण जिले के लगभग एक सौ से अधिक शिक्षक काउंसलिंग से वंचित हो गए थे, जिनके बारे में अवगत कराते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा गया । इसके बाद उन्होंने शिक्षकों की इस समस्या के जल्द समाधान हेतु काउंसलिंग से वंचित शिक्षकों की सूची बनाकर शिक्षा विभाग भेजने का आश्वासन दिया है जिससे सभी वंचित शिक्षकों की पुनः काउंसलिंग हेतु तिथि निर्धारित कर काउंसलिंग कराई जा सके। मौके पर संजय यादव,विनोद राय, निजाम अहमद,अनुज यादव,इंद्रजीत महतो,पीयूष तिवारी,हवलदार मांझी,पंकज प्रकाश,शौकत अली,एहसान अंसारी,अनिल दास,संतोष सिंह,उपेन्द्र राय,सुमन कुशवाहा,श्यामबाबू सिंह,प्रकाश रमन,बलराम यादव,फिरोज इकबाल,मंटू मिश्रा,नरेंद्र यादव समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।