Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProtest Against BPSC Exam Irregularities Bihar to Face Chakka Jam on December 30

आइसा के कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रतिवाद दिवस

30 दिसंबर को चक्का जाम करने का किया आह्वान पक्ष में शनिवार को शहर में प्रतिवाद दिवस मनाया। सरकार को अल्टीमेटम देते हुए घोषणा की कि रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 28 Dec 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

30 दिसंबर को चक्का जाम करने का किया आह्वान छपरा, एक संवाददाता। आइसा कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी के अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के पक्ष में शनिवार को शहर में प्रतिवाद दिवस मनाया। सरकार को अल्टीमेटम देते हुए घोषणा की कि रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया तो 30 दिसंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम होगा। आरोप लगाया कि बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ परीक्षा सम्पन्न कराई गई। परीक्षा रद्द करने की मांग उठी, अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे हैं। फिर भी सूबे की सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। आइसा-आर वाई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ़्त में है। समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षक न होना, परीक्षा में धांधली, पैसे पर बिकती नौकरी और डिग्री बिहार में आम चलन बनता जा रहा है। पर सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने की बजाय युवाओं पर लाठियां चला रही है। मार्च में आइसा जिलाध्यक्ष कुणाल कौशिक, सचिव दीपांकर कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें