ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरामृत नदियों को फिर से जीवंत करने के लिए जायेगा प्रस्ताव

मृत नदियों को फिर से जीवंत करने के लिए जायेगा प्रस्ताव

रत सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उक्त बातें छपरा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप सिंह ने प्रखंड के दियारा क्षेत्र के दौरा के बाद भागवतपुर गांव स्थित पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह के आवास...

मृत नदियों को फिर से जीवंत करने के लिए जायेगा प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 07 Nov 2019 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

तरैया प्रखंड के दियारा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। सिंचाई व बुआई के लिये फिर से मृत नदियों को जीवंत करने के लिये भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उक्त बातें छपरा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप सिंह ने प्रखंड के दियारा क्षेत्र के दौरा के बाद भागवतपुर गांव स्थित पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह के आवास पर एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का तरैया विधानसभा पहला प्लेटफार्म रहा है। इसलिये यहां की जनता का मैं ऋणी हूं। यहां के किसानों के लिये दियारा क्षेत्र के जिमदहा, अरदेवा अन्य गांवों के खेतों में बिजली पहंुच गई हैं। उन्होंने खेद प्रकट करते हुऐ कहा कि जिस दिन मेरे संसदीय क्षेत्र से तरैया व इसुआपुर कट गया, उस दिन मेरा सबसे बड़ा दुखद दिन था। मैं तहेदिल से यहां की जनता की आभारी हूं। उक्त मौके पर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, पूर्व प्रमुख शशिभूषण सिंह, शेखर सिंह, श्याम सुंदर सिंह, अमरनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता, रमन सिंह, पपली सिंह, रंजय सिंह, मुकेश सिंह, गंगेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें