प्रोन्नति की राह खुली : सारण के शिक्षकों की होगी काउंसिलिंग, प्रखंडवार तिथि जारी
सारण जिले के शिक्षकों की लंबे समय से चल रही प्रोन्नति की मांग अब पूरी होती दिख रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मैट्रिक प्रशिक्षित और स्नातक शिक्षकों के लिए प्रधानाध्यापक और स्नातक में प्रोन्नति का...

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सारण जिला के शिक्षकों के लिए लंबे समय से चली आ रही प्रोन्नति की मांग आखिरकार पूरी होती दिख रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), सारण ने आदेश जारी कर मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान (34540) तथा स्नातक (कला/विज्ञान) वेतनमान में कार्यरत नियमित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक और स्नातक में प्रोन्नति का लाभ देने के लिए प्रखंडवार काउंसलिंग की तिथि निर्धारित कर दी है। जारी पत्र के अनुसार 10 और 11 सितंबर 2025 को सभी प्रखंडों के शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। 10 सितंबर को अमनौर, बनियापुर, छपरा नगर, छपरा सदर, दरियापुर, दिघवारा, एकमा, गड़खा, इसुआपुर, जलालपुर और लहलादपुर प्रखंडों की काउंसिलिंग होगी।
वहीं 11 सितंबर को मढ़ौरा, मशरक, नगरा, पानापुर, परसा, रिविलगंज, सोनपुर, तरेया , मकेर और मांझी प्रखंडों की काउंसिलिंग तय की गई है। काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को निर्धारित तिथि पर संबंधित कागजात जैसे शैक्षणिक, प्रशिक्षण, स्व-अभिप्रमाणित प्रमाणपत्र और सेवा से जुड़ी आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होना होगा। राजेंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने मनाया शिक्षक सम्मान समारोह छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजेन्द्र महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह सादगी और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।समारोह की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलन कर की। अपने संबोधन में उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की नींव होते हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन से सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।कार्यक्रम के दौरान विभाग की अध्यक्षा प्रो. पूनम और प्रो. आलोक वर्मा समेत डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. महफूज आलम और डॉ. दयानन्द ठाकुर को सम्मानित किया गया। उनके शैक्षणिक योगदान और छात्रों के मार्गदर्शन में निभाई गई भूमिका की सराहना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




