परीक्षा ड्यूटी से गैरहाज़िर, प्रभारी प्राचार्या निलंबित
छपरा के राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित किया है। 10 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने को...

छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका (विशिष्ट शिक्षिका) मीना कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने निलंबित कर दिया है। निलंबन वाले पत्र के अनुसार 10 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित थी। इस परीक्षा में मीना कुमारी को ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन वे दस बजे तक उपस्थित नहीं हुईं। परीक्षा जैसे संवेदनशील कार्य से अनुपस्थित रहने को गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की गई।डीईओ ने बताया कि मीना कुमारी का मुख्यालय अब बीआरसी गड़खा में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के तहत 50 प्रतिशत गुजारा भत्ता मिलेगा।जिला
शिक्षा पदाधिकारी ने साफ कहा कि “सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहना नियम उल्लंघन और कदाचार की श्रेणी में आता है। उधर, तत्काल प्रभाव से उसी विद्यालय के बीपीएससी टीआरई वन के प्लस टू शिक्षक अशोक कुमार विद्यार्थी को अस्थाई तौर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




