ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में

पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में

तक चला। मौके पर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मढौरा योगेन्द्र कुमार , डीसीएलआर मढौरा , प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ , सीओ मशरक ललित कुमार सिंह , एआरओ बीईओ डॉ वीणा कुमारी ,एम ओ...

 पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 13 Oct 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ईवीएम कमीशनिंग को लेकर मशरक महाविद्यालय में जुटे कर्मी

मशरक । एक संवाददाता

मशरक प्रखण्ड की 15 पंचायतों में होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। प्रखण्ड कार्यालय के समीप अवस्थित मशरक महाविद्यालय परिसर में बुधवार को ईवीएम कमीशनिंग को लेकर एक सौ से अधिक कर्मचारी लगाए गए । सुबह 9 बजे से शुरू कार्य रात तक चला। मौके पर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मढौरा योगेन्द्र कुमार , डीसीएलआर मढौरा , प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ , सीओ मशरक ललित कुमार सिंह , एआरओ बीईओ डॉ वीणा कुमारी ,एम ओ अजीत कुमार , बीसीओ पप्पू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे । दो चरण के सम्पन्न हुए चुनाव में ईवीएम कमीशनिंग छपरा में हुआ । मशरक महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया जिसके प्रभारी राजस्व कर्मचारी बबन कुमार एवं महेंद्र राम बनाए गए है । पुलिस के सख्त पहरे के बीच 30 काउंटर पर 90 कर्मचारी सभी एआरओ के देखरेख में ईवीएम कमीशनिंग हैदराबाद से आए विशेषज्ञ इंजीनियरों ने किया। मशरक के 15 पंचायत में चुनाव को लेकर 30 सेक्टर बनाए गए है । कुल 219 मतदान केंद्र है जिसमे 8 चलंत मतदान केंद्र होंगे जो डूमरसन , कर्णकुदरिया , सोनौली में दो दो जबकि जजौली एवं खजूरी में एक एक मतदान केंद्र होगा। हालांकि तीन पंचायत के 5 मतदान केंद्र पर जाने के रास्ते मे लगा पानी प्रशासन के लिए सरदर्द बना हुआ है।

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

प्रत्याशी प्रचार एवं जनसंपर्क को लेकर पूरी ताकत लगा रहे है । नवरात्रि पूजन में लगे मतदाताओं के चौखट तक सुबह से देर रात तक प्रत्याशियों की आपाधापी लगी रह रही है । कोई सड़क तो कोई बिजली, पानी, नाला सहित सबको रोजगार के लिए वोट मांग रहा है। निवर्तमान प्रतिनिधि अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए आगे भी बेहतर कार्य करने का मौका मांग रहे है । बहरौली , जजौली , अरना में जहां निवर्तमान मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक किए गए कार्य गिनवा रहे है वही बंगरा , नवादा , चाँदकुदरिया , मदारपुर , कवलपुरा , डुमरसन में निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी के समर्थक से मतदाता किए गए विकास कार्यों की सूची मांग रहे है । कही पोस्टर वार तो कही अपने अपने समर्थकों से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी खूब चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें