कोपा बाजार पर चोरी मामले में चार गिरफ्तार
पेज तीन रफ्तार किया गया है । इस घटना को नट गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया था। आभूषण दुकानदार ने इस संबंध में कोपा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पकड़े गए अपराधियों ने अपने...

कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बाजार पर हुई थी दो आभूषण दुकानों में चोरी पकड़े गए दोनों चोर सीवान जिले के रहने वाले बताए गये छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बाजार में आभूषण की दो दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस कांड में शामिल चार अपराधियों को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस घटना को नट गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया था। आभूषण दुकानदार ने इस संबंध में कोपा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पकड़े गए अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में सीवान के एमएच नगर थाना के जलालपुर के सतार नट, गुड्डु नट, हसनपुरा के बाजीगर नट, राजू सिंह व अन्य शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त राजू सिंह पर अबतक 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से आभूषण में पांच पायल, अंगूठी व मंगलसूत्र व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।