ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराशराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

करते ही कारोबारियों ने लगभग पचास की संख्या में पुलिस के साथ दुर्व्यव्हार करना शुरू कर दिया। पुलिस की कम संख्या देखकर गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया। कारोबारियों के उग्र तेवर को देखते हुए स्थिति भांप कर...

शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 16 Jun 2019 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर बाजार पर अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त करने गईं पुलिस पर कारोबारियों ने हमला कर दिया। पुलिस को वहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस दौरान पुलिस को हल्की चोटें भी आई। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि सर्च शुरू करते ही कारोबारियों ने लगभग पचास की संख्या में पुलिस के साथ दुर्व्यव्हार करना शुरू कर दिया। पुलिस की कम संख्या देखकर गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया। कारोबारियों के उग्र तेवर को देखते हुए स्थिति भांप कर पुलिस वहां से से धक्का मुक्की करते हुए भाग निकली। छापेमारी नहीं हो सकी। हालांकि बाद में छपरा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और रात भर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकांश कारोबारी गांव छोड़कर भाग निकले। चार कारोबारियो को पकड़ने में पुलिस सफल रही। रात भर चले पुलिसिया अभियान के बाद आसपास के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प है। भागने में सफल रहे कारोबारियों के खिलाफ पुलिस धर पकड़ अभियान चला रही है। मालूम हो कि एक पखवारे के भीतर मांझी पुलिस पर दूसरी बार हमला हुआ है। इससे पहले स्थानीय चकिया गांव में जमीनी विवाद सलटाने गई पुलिस पर गांव के राजनाथ साह के परिजनों ने हमला कर दिया था। जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें